Virat Kohli - Anushka Mumbai Reception: Ranbir Kapoor at the bash with Neeta Ambani | वनइंडिया हिंदी

2017-12-27 227

Virat Kohli and Anushka Sharma's reception party in Mumbai was a star studded affair which was organized at Hotel St Regis, located at Lower Parel, Mumbai. A large number of celebrities of film and sports attended the function. On this occasion Ranbir Kapoor looked dapper in a black suit and white shirt. The actor is known for his fun-filled side, and he flaunted the same at the event.After being clicked by the photgraphers, Ranbir Kapoor's picture with Virat and Anushka is going viral on social media.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेगिस होटल में हुआ । इस दौरान क्रिकेट जगत के सितारों के साथ साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी शिरकत की । ये शाम सितारों से सजी रही । इस दौरान अनुष्का के क्लोज फ्रेंड रणबीर कपूर भी पहुंचे । आपको बता दे रणबीर कपूर के साथ ही नीता अंबानी और उनके बेटे ने भी शिरकत की । रणबीर कपूर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते है उन्होंने विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में भी खूब मजा किया । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ खूब मजेदार फोटोज क्लिक करवाए